कालपी में तीज पर्व पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुआ भव्य होली मिलन समारोह
श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल के रंगों में सराबोर होकर मनाया पर्व

कालपी। तीज पर्व के शुभ अवसर पर कालपी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर बड़ा स्थान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर और रंगों से सराबोर होकर तीज और होली के उल्लास का भरपूर आनंद उठाया।
भक्तों का उमड़ा सैलाब, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश
इस आयोजन में कालपी एवं आसपास के गांवों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। भक्तों ने एक-दूसरे को गुलाल, फूल और रंग लगाकर प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। मंदिर परिसर रंग-बिरंगे रंगों से सराबोर हो गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति और उल्लास से भर उठा।
फाग गायन बना आकर्षण का केंद्र
इस होली मिलन समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण फाग गायन और वादन रहा। भजन मंडलियों ने श्रीकृष्ण और राधा से जुड़े फाग गीतों को प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। भक्तजन इन मधुर गीतों पर झूमते और नृत्य करते नजर आए। भजन मंडलियों की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरा क्षेत्र रंगोत्सव के उल्लास में डूब गया।
भक्तों के लिए प्रसाद और ठंडाई की विशेष व्यवस्था
कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और ठंडाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की और भगवान लक्ष्मी-नारायण के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
महामंडलेश्वर रामकरणदास महाराज का सान्निध्य
यह भव्य आयोजन महामंडलेश्वर श्री महंत रामकरणदास महाराज के सान्निध्य में संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर रामकरणदास महाराज मंदिर का संचालन करने के साथ-साथ इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में प्रेम, भाईचारे और सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं।
गणमान्य नागरिकों और समाजसेवियों की उपस्थिति
इस धार्मिक आयोजन में नगर एवं आसपास के प्रतिष्ठित नागरिकों, समाजसेवियों और श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति रही।
प्रमुख रूप से शामिल गणमान्य व्यक्ति:
- आशुतोष मिश्रा
- लक्ष्मीकान्त द्विवेदी
- हरिश्चंद्र दीक्षित बापू
- राजू पाठक
- ज्ञानेन्द्र मिश्रा
- अवधेश बाजपेई
- मनोज पाण्डेय
- अमित पांडे
- रोहणी शर्मा
- नीलाभ शुक्ला
- दीपक शर्मा
- आदित्य द्विवेदी
- कल्लू शुक्ला
- बड़े विश्नोई
- संजीव नगाइच
- विवेक तिवारी
- कन्हैया मिश्रा
- संत-महंत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु
श्रद्धालुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
इस भव्य आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में भक्तों ने होली और तीज के आनंद में डूबकर भक्तिमय माहौल का अनुभव किया।
कालपी का यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए भक्ति, आनंद और प्रेम का संगम बना, जिससे समूचा क्षेत्र होली और तीज के रंगों में रंगा नजर आया।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क