उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण, प्रभारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कालपी (जालौन): किसानों को उनकी उपज का लाभकारी समर्थन मूल्य दिलाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने कालपी में स्थापित विभिन्न सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि कालपी में कृषि उत्पादन मंडी समिति, विपणन शाखा तथा पीसीएफ के माध्यम से तीन सरकारी गेहूं क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो 15 मार्च से संचालित हो रहे हैं। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
समय व मूल्य की जानकारी
केंद्रों के खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है, ताकि किसान अपनी उपज सुगमता से बेच सकें। उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति कुंटल तय किया गया है।
केंद्र प्रभारियों की जिम्मेदारी
कृषि उत्पादन मंडी समिति केंद्र का प्रभार मनोज कुमार, विपणन शाखा केंद्र का प्रभार धनीराम कुशवाहा, और पीसीएफ केंद्र का प्रभार जीपी कनौजिया को सौंपा गया है।
समस्या समाधान के लिए हेल्पलाइन जारी
किसानों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। यदि किसी किसान को कोई समस्या होती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकता है। उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि किसानों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने दें और समर्थन मूल्य का पूरा लाभ दिलाने के लिए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करें।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क