तहसील कालपी

होली के दिन खुद को आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत

गांव में छाया मातम, परिवार में मचा कोहराम

कालपी (जालौन): कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मगरौल में होली के दिन आत्मदाह करने वाले युवक की बुधवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। गुरुवार सुबह जब शव घर पहुंचा तो परिवार में चीख-पुकार मच गई। पूरे गांव में मातम छा गया।


पत्नी के छोड़कर जाने से था अवसाद में

गांव निवासी छुन्ना प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सोनू प्रजापति पेशे से एक लग्जरी बस का चालक था। कुछ दिनों पहले पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी मायके चली गई थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। अवसाद में आकर उसने होली के दिन (13 मार्च) घर में ही पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली।


घर का सामान जलकर हुआ राख, युवक भी बुरी तरह झुलसा

आग लगने से घर का काफी सामान जलकर खाक हो गया और सोनू भी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद परिजनों ने तत्काल उसे स्थानीय सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।


इलाज के दौरान बिगड़ती गई हालत, आखिरकार तोड़ा दम

मेडिकल कॉलेज में भी उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उसे झांसी रेफर कर दिया गया। वहां भी इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती रही और आखिरकार बुधवार शाम उसकी मौत हो गई।


गुरुवार सुबह शव पहुंचते ही मचा कोहराम

गुरुवार सुबह जब सोनू का शव घर पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने दोपहर तक उसका अंतिम संस्कार कर दिया।


गांव में गमगीन माहौल, लोगों ने जताया दुख

सोनू की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *