जोल्हूपुर से मदारीपुर तक का सफर होगा आसान : सड़क चौड़ीकरण के लिए 49 करोड़ से अधिक का बजट मंजूर, जल्द शुरू होगा कार्य

जो
कालपी (जालौन): जोल्हूपुर से मदारीपुर तक की सड़क का सफर अब सुगम होने वाला है। शासन ने इस सड़क के शेष 21.65 किलोमीटर भाग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 49 करोड़ 37 लाख 4 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें से वर्ष 2024-25 के लिए 6 करोड़ 91 लाख 19 हजार रुपये आवंटित भी कर दिए गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ता है यह मार्ग
जोल्हूपुर-मदारीपुर रोड राष्ट्रीय राजमार्ग-27 को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ता है। यह मार्ग क्षेत्र के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका करीब 21 किलोमीटर भाग बहुत संकरा था।
सड़क की चौड़ाई कम होने से बड़े वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती थी। रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती थी। बारिश के दिनों में यह मार्ग बेहद खराब हो जाता था, जिससे यात्री और वाहन चालक परेशान रहते थे।
पांच साल पहले शुरू हुआ था चौड़ीकरण का प्रयास
करीब पांच साल पहले शासन ने इस सड़क के चौड़ीकरण की योजना बनाई थी और इसके लिए 26 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। लेकिन यह राशि कम पड़ने के कारण महज सिकरी रहमान तक ही चौड़ीकरण का कार्य हो सका। इससे आगे का सफर कठिन बना रहा, जिससे बड़े वाहन चालक इस मार्ग की बजाय लंबे रास्तों से सफर करने को मजबूर थे।
विधायक की पहल रंग लाई, जल्द शुरू होगा कार्य
क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर अब इस सड़क के शेष 21.65 किलोमीटर भाग के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए 49 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मंजूर की गई है। वर्ष 2024-25 के लिए 6.91 करोड़ रुपये भी अवमुक्त कर दिए गए हैं। अब जल्द ही इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है।
सड़क चौड़ीकरण की मंजूरी से क्षेत्रवासियों में खुशी
इस सड़क के चौड़ीकरण की मंजूरी से स्थानीय लोग बेहद खुश हैं। समाजसेवी शशिकांत सिंह कल्लू ठाकुर, राजू पाठक बम्हौरा, बाबू सिंह यादव, राम कुमार तिवारी और आरपी दीक्षित ने शासन के इस फैसले का स्वागत किया और खुशी जाहिर की है।
जल्द ही इस सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने से यातायात सुगम होगा, दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी और क्षेत्र के लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क