बकायेदारों पर सख्त हुई विद्युत विभाग की कार्रवाई, कनेक्शन कटने के साथ भेजी जाएगी आरसी

कालपी। मार्च क्लोजिंग को देखते हुए विद्युत विभाग कालपी ने बकायेदारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। सरकारी विभागों, कमर्शियल और घरेलू उपभोक्ताओं में से ₹10,000 से अधिक बकाया रखने वालों की सूची तैयार की गई है। ऐसे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएंगे और राजस्व वसूली (RC) भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
राजस्व वसूली के लिए दो टीमों का गठन
विद्युत उपखंड अधिकारी आदर्शराज यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राजस्व वसूली अभियान को तेज किया गया है। इस कार्य के लिए दो टीमों का गठन किया गया है—
- एक टीम स्वयं उनके नेतृत्व में कार्य करेगी।
- दूसरी टीम अवर अभियंता जितेंद्र देव के नेतृत्व में बकायेदारों की सूची के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
बकाया न चुकाने पर सरकारी विभागों पर भी होगी कार्रवाई
विद्युत विभाग की इस सख्त कार्रवाई से सरकारी विभाग भी निशाने पर हैं। तहसील स्थित सरकारी भवन, नगर पालिका, मंडी समिति, कोतवाली सहित अन्य सरकारी कार्यालयों को भी मार्च तक बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया गया है। यदि समय सीमा के भीतर बिल नहीं जमा किए गए, तो उनके कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे।
लाइन लॉस कम करने पर भी दिया जा रहा जोर
गर्मी के मौसम को देखते हुए लाइन लॉस कम करने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं। अधिकारी आदर्शराज यादव ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय से अपना बिल जमा करें, ताकि बिजली आपूर्ति में किसी तरह की समस्या न आए।
विद्युत विभाग की सख्ती से बढ़ी बकायेदारों की चिंता
इस कार्रवाई से बड़े बकायेदारों में हड़कंप मच गया है। जो उपभोक्ता लंबे समय से बिल भुगतान में लापरवाही कर रहे थे, वे अब जल्द से जल्द बिल जमा कराने की कोशिश में लगे हैं।
बिजली विभाग द्वारा जारी यह अभियान आगामी दिनों में और तेज किया जाएगा, जिससे बकाया वसूली बढ़ाई जा सके और शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क