तहसील कालपी

कालपी: हिन्दू समाज की एकजुटता के लिए शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख ने लिया संकल्प

कालपी। हिन्दू समाज को संगठित करने और हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से शिव शक्ति अखाड़ा के प्रमुख मधुराम शरण शिवाजी ने संन्यासी पदयात्रा निकाली है, जिसे व्यापक स्तर पर समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार की रात भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित सिंह ठाकुर के आवास पर आयोजित जलपान कार्यक्रम के दौरान उन्होंने इस संकल्प को दोहराया और हिन्दू समाज की सुरक्षा व एकजुटता पर जोर दिया।

भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

बिजलीघर रोड स्थित भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित ठाकुर के आवास पर भाजपा नगर मंत्री अमरदीप पांडेय के नेतृत्व में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण शिवा जी का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान संन्यासी पदयात्रा की सराहना करते हुए शिवा जी ने युवाओं से हिन्दू समाज को सशक्त करने का आह्वान किया।

नचइया नहीं, लडैय्या सेना तैयार करने का संकल्प

भोजन के उपरांत कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख ने कहा कि 21 जातियों के 30 संन्यासियों के साथ मिलकर हिन्दू समाज को सशस्त्र जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां वे जा रहे हैं, वहां बड़ी संख्या में लोग उनसे मिल रहे हैं और इस अभियान को समर्थन दे रहे हैं।

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा,

“अगर हमें अपनी रक्षा करनी है, तो पहले स्वयं को मजबूत बनाना होगा। हमें ‘मोदी जी और योगी जी’ के इस नारे को आत्मसात करना होगा— ‘बांटोगे तो कटोगे’, इसलिए हिन्दू जातियों को आपस में बंटने से रोकना जरूरी है।”

हिन्दू धार्मिक आयोजनों में बाधा बर्दाश्त नहीं

शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख मधुराम शरण शिवा जी ने स्पष्ट कहा कि यदि किसी भी हिन्दू धार्मिक आयोजन में कोई बाधा उत्पन्न करता है, तो तुरंत सूचना दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिव शक्ति अखाड़ा हर हिन्दू के साथ खड़ा रहेगा और समाज की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा।

कार्यक्रम में शामिल गणमान्यजन

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अमरदीप पांडेय, कोमल ठाकुर, अमन श्रीवास्तव, विक्रांत कुमार, हर्षित, विनय, अनुज, आलोक यादव, मयंक सिंह, आशिक सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर में इस आयोजन को लेकर हिन्दू समाज में विशेष उत्साह देखा गया, और शिव शक्ति अखाड़ा प्रमुख के विचारों को लेकर व्यापक चर्चा बनी हुई है।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *