तहसील कालपी

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व परशुराम सेना का होली मिलन समारोह सम्पन्न

कालपी। रविवार को राधे गार्डन में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा एवं परशुराम सेना के तत्वावधान में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण मंदिर बड़ा स्थान के महंत एवं महामंडलेश्वर रामकरन दास ने की। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों ने युवाओं को संस्कार, सभ्यता और सम्मान बनाए रखने की प्रेरणा दी।

युवाओं को मिली नसीहत – संस्कार और जिम्मेदारी का करें पालन

समारोह में समाज के बुजुर्गों और गणमान्य व्यक्तियों ने युवाओं को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि यदि वे समाज में आदर्श और उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे तो उन्हें सम्मान मिलेगा। अन्यथा, अनुशासनहीनता की स्थिति में वे कहीं के भी नहीं रहेंगे। वक्ताओं ने युवाओं को अपने संस्कारों और मूल्यों को बनाए रखने की नसीहत दी और समाज के हित में एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।

समाज के लोगों ने एक-दूसरे को दिया सम्मान

कार्यक्रम में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने अबीर-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और सम्मान व्यक्त किया। इस दौरान समाज के वरिष्ठजनों और गणमान्य नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग हुए शामिल

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राजू पाठक, बृजगोपाल द्विवेदी, आशुतोष मिश्रा, नगर अध्यक्ष सज्जन त्रिपाठी, मोनू पंडित, राम श्याम महाराज, मोहन महाराज, राजेंद्र द्विवेदी, मनीष महाराज सहित ब्राह्मण समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

होली मिलन समारोह के दौरान समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी ने मिलकर समाज की उन्नति और एकजुटता को बनाए रखने का संकल्प लिया।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *