कालपी: अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज द्वारा सामूहिक विवाह सहयोगियों का सम्मान समारोह आयोजित

कालपी। कालपी में अखिल भारतीय दृढ़ोमर वैश्य समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग करने वाले नगरवासियों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में विशेष अतिथियों की उपस्थिति
बीते माह बसंत पंचमी पर संपन्न हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में कालपी समाज के लोगों द्वारा तन, मन और धन से किए गए सहयोग के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में हरिद्वार से पधारे पूज्य संत स्वामी अक्षयानंद जी महाराज की विशेष उपस्थिति रही, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ममता अवधेश गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक संदीप गुप्ता और नगर अध्यक्ष दीपेंद्र गुप्ता ने समाज के प्रमुख सहयोगियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कृष्ण कुमार गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, छोटे गुप्ता, राज नारायण गुप्ता, सीताराम गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
राधा-कृष्ण झांकियों ने मोहा मन
समारोह के दौरान राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिनका उपस्थित महिलाओं ने विशेष रूप से आनंद उठाया। झांकियों के साथ-साथ राधा-कृष्ण के नृत्य प्रदर्शन ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
नगरवासियों की भारी उपस्थिति
इस कार्यक्रम में अखिलेश गुप्ता, राममोहन गुप्ता, विनीत गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता (नेता जी), सुमन गुप्ता, किरण गुप्ता, मोहिनी गुप्ता, रीना गुप्ता, मधु गुप्ता, विष्णु गुप्ता, अतुल गुप्ता बसंतु, राजेश गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, अपेक्षा गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, अंकित गुप्ता, पूजा गुप्ता, यश गुप्ता, उज्ज्वल, रवि गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन
इस सम्मान समारोह का संचालन मनीष गुप्ता ने किया, जिन्होंने समाज के योगदान और सहयोग की भावना को सराहा और इस तरह के आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया।
इस भव्य कार्यक्रम में समाज की एकता और सहयोग की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी, जिससे नगर में सामूहिक विवाह जैसे आयोजनों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क