कालपी: नवरात्रि की पूर्व संध्या पर गुलौली में गौकशी, एक गिरफ्तार, सात फरार
प्रशासन ने माना राष्ट्र विरोधी कृत्य, आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई संभव

कालपी, जालौन। नवरात्रि की पूर्व संध्या पर कालपी क्षेत्र के गुलौली गांव में हुई गौकशी की घटना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सात आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने भारी मात्रा में मांस, पशु काटने के औजार और दो जीवित गोवंश बरामद किए हैं। प्रशासन ने इस घटना को गंभीर मानते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई करने की बात कही है।
गुप्त सूचना पर पुलिस की छापेमारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक पुत्तूलाल, उपेंद्र कुमार शुक्ला, राजेश कुमार, सिपाही रिंकू चाहर, वीरेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार भारती और सुनील कुमार की टीम शनिवार शाम सुरौली गांव के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि गुलौली जाने वाले रास्ते की झाड़ियों में कुछ लोग गौवंश काट रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा, जहां सात-आठ लोग गोवंश काट रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन सिकंदर पुत्र अतर खां को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य सात आरोपी आमिर उर्फ जैद, सय्याज, शादाब, एहसानुद्दीन, हसनैन, मोहम्मद आलम और हफीज फरार हो गए।
मौके से बरामद हुआ भारी मात्रा में मांस और औजार
घटनास्थल से पुलिस ने गोवंश के कटे हुए अवशेष, बोरियों में भरा मांस, दो जिंदा गोवंश और पशु काटने के औजार बरामद किए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गौवध अधिनियम की धारा 3/5/8 और अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हिंदू संगठनों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। बजरंग दल के हर्ष विश्नोई, हिंदू जागरण मंच के नीलाभ शुक्ला और अन्य संगठनों के नेताओं ने इसे आस्था पर चोट बताते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन ने कहा- कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी
पुलिस प्रशासन ने माना कि इस घटना से इलाके में कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती थी। इसलिए, रविवार सुबह से ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि कानून विरोधी गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डीएम और एसपी ने किया इलाके का दौरा
ईद के मौके पर सोमवार सुबह जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कालपी नगर का दौरा किया। उन्होंने ईदगाह क्षेत्र और वनखंडी देवी मंदिर जाकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
गौकशी में लिप्त आरोपियों को नहीं मिलेगी राहत
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने कहा कि गौकशी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क