कालपी: हर्ष विश्नोई के नगर संयोजक बनने पर हुआ भव्य स्वागत

कालपी। बजरंग दल के नगर संयोजक के रूप में हर्ष विश्नोई को पुनः कमान सौंपे जाने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) और परशुराम सेना नगर इकाई की ओर से गुरुवार को भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। तकदीर सिंह मार्केट स्थित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के अध्यक्ष सज्जन त्रिपाठी के प्रतिष्ठान पर हुए इस कार्यक्रम में हर्ष विश्नोई का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
हिंदुत्व सेवा जारी रखने का संकल्प
इस अवसर पर बजरंग दल नगर संयोजक हर्ष विश्नोई ने कहा कि वे पहले की तरह हिंदुत्व की सेवा करते रहेंगे और समाज में धार्मिक जागरूकता व एकता को बढ़ावा देंगे। उन्होंने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
भव्य स्वागत में जुटे संगठन के पदाधिकारी
कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (रा) के जिलाध्यक्ष राजू पाठक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर परशुराम सेना नगर अध्यक्ष विवेक तिवारी, नीलाभ शुक्ला, धर्मेंद्र द्विवेदी, अतुल द्विवेदी, राकेश तिवारी, दीपक गोस्वामी, निखिल पंडित समेत कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क