कालपी बार संघ अध्यक्ष अमर सिंह निषाद ने कार्यकारिणी के साथ ली शपथ
मुख्य अतिथि जिला जज अचल सचदेवा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता पीआर मौर्य कार्यक्रम में रहे मौजूद

कालपी (जालौन)। अधिवक्ता एसोसिएशन कालपी के नव निर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह निषाद ने अपनी कार्यकारिणी के साथ शपथ ग्रहण करते हुए न्याय व्यवस्था में पारदर्शिता, ईमानदारी और वादकारियों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया।
इस गरिमामयी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिला एवं सत्र न्यायाधीश अचल सचदेवा ने अध्यक्ष अमर सिंह निषाद और महामंत्री हरे कृष्ण दीक्षित को शपथ दिलाई।
“सीमित संसाधनों में भी न्याय की सेवा कर रहे अधिवक्ता” – जिला जज अचल सचदेवा
वादकारियों का हित सर्वोपरि रखने की दी सलाह
शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्य अतिथि अचल सचदेवा ने कहा कि अधिवक्ता समाज का अहम स्तंभ हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अधिवक्ता सीमित संसाधनों में भी न्याय सेवा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अपेक्षा जताई कि सभी अधिवक्ता साथी वादकारियों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करते रहेंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता पीआर मौर्य ने दिलाई कार्यकारिणी को शपथ
त्वरित न्याय दिलाना हर अच्छे अधिवक्ता की पहचान – पीआर मौर्य
विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन एवं हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पीआर मौर्य ने कहा, “किसी भी अधिवक्ता का सबसे बड़ा कर्तव्य होता है कि वह अपने क्लाइंट को ईमानदारी से न्याय दिलाए। त्वरित न्याय की भावना ही एक सच्चे अधिवक्ता की पहचान होती है।”
उन्होंने कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई:
- वरिष्ठ उपाध्यक्ष – मोती सिंह
- कनिष्ठ उपाध्यक्ष – वरुण प्रताप
- संयुक्त मंत्री – शिव सिंह
- कोषाध्यक्ष – अशोक कुमार
- वरिष्ठ सदस्य – मनोज दीक्षित, इस्लाम अहमद
- कनिष्ठ सदस्य – राम कुमार सोनकर, हिरमेंद्र साहू
“बार-बेंच सामंजस्य से ही न्याय व्यवस्था सुदृढ़” – भगवत शरण मिश्रा
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष ने जताया आभार
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला बार संघ अध्यक्ष भगवत शरण मिश्रा ने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर तालमेल से ही न्याय व्यवस्था मजबूत बनती है और वादकारियों को न्याय मिलने की प्रक्रिया सरल होती है।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अमर सिंह निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि “कालपी बार संघ की यह परंपरा रही है कि यहां बार और बेंच में सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहता है। हमारी प्राथमिकता इस सहयोग को और सशक्त बनाना है।”
मां सरस्वती वंदना व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मंचासीन अतिथियों का किया स्वागत
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं में जय किशोर कुलश्रेष्ठ, श्रीराम बघेल, अपूर्व शरद श्रीवास्तव, राम जी रामसखा, महाराज सिंह पाल, रवीन्द्र श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता एडवोकेट, राकेश द्विवेदी, मोहन लाल श्रीवास, राम प्रकाश पोरवाल, दीपचंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे और मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क