कालपी: ‘8 साल बेमिसाल’ अभियान के तहत जिला पंचायत अध्यक्ष ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

कालपी। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तीन दिवसीय ‘8 साल बेमिसाल’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को जोल्हूपुर में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने सरकार की विकासपरक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भयमुक्त समाज और कानून के राज की स्थापना प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है, जिससे आम जनता को सुरक्षा और सम्मान का एहसास हो रहा है।
बुंदेलखंड में ऐतिहासिक बदलाव
डॉ. घनश्याम अनुरागी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 8 वर्षों में बुंदेलखंड में जो विकास कार्य हुए हैं, वे किसी सपने से कम नहीं हैं। उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए बताया कि इस राजमार्ग के निर्माण से क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक विकास को पंख लगे हैं। इसके चलते बड़े निवेशकों की दिलचस्पी इस क्षेत्र में बढ़ी है, जिनमें प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट भी शामिल है।
सरकार की कल्याणकारी योजनाएं
डॉ. अनुरागी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त सिंचाई, आम जनता को मुफ्त दवाई, शिक्षा एवं राशन जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे जनता का जीवन स्तर सुधरा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सम्मान और आत्मनिर्भरता बढ़ी है, क्योंकि सरकार ने ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिनका सीधा लाभ गरीबों और मध्यम वर्ग को मिल रहा है।
भयमुक्त समाज और कानून का राज
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश में भयमुक्त समाज की स्थापना की है, जिससे अब आम नागरिक के अलावा महिलाएं भी रात में बेझिझक यात्रा कर सकती हैं। उन्होंने सख्त कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित हो चुका है, अब जो अन्याय करेगा, उसकी जगह सीधा जेल में होगी, चाहे वह कोई भी हो। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं, जहां कानून ने निष्पक्ष रूप से अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है।
सड़कों का जाल, आत्मनिर्भरता की ओर कदम
डॉ. अनुरागी ने कहा कि सुलभ आवागमन ही विकास का आधार है और प्रदेश सरकार ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है, जिससे आम लोगों को सुविधा तो मिली ही है, साथ ही व्यापार और उद्योगों को भी बढ़ावा मिला है, जो आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम है।
कार्यक्रम में मौजूद रहे ये प्रमुख लोग
इस अवसर पर भाजपा नेता अतुल सिंह चौहान, महेवा, जोल्हूपुर ग्राम प्रधान भूपेंद्र सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क