तहसील कालपी

उ.प्र. बोर्ड परीक्षा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी, आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण

कालपी (जालौन)। आगामी 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, प्रयागराज की परीक्षाओं को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। परीक्षाओं को नकलविहीन और कुशलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने गुरुवार को आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की पड़ताल की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

इन केंद्रों का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने मदारी सिंह गुलजारी सिंह इंटर कॉलेज महेवा, तकदीर सिंह इंटर कॉलेज न्यामतपुर, चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज सिम्हारा कासिमपुर और चौधरी शंकर सिंह इंटर कॉलेज दमरास का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में पेयजल, प्रकाश, शौचालय और बैठने की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा।

परीक्षा में सीसीटीवी की अनिवार्यता

उपजिलाधिकारी ने रिकॉर्डिंग युक्त सीसीटीवी कैमरों को हर परीक्षा कक्ष में स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी अनिवार्य है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों को कैमरों की रिकॉर्डिंग नियमित रूप से जांचने और उसकी सुचारू कार्यप्रणाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

स्वच्छता और साइकिल स्टैंड की व्यवस्थाओं पर जोर

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने केंद्रों की स्वच्छता व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में साइकिल स्टैंड और छात्र-छात्राओं के बैठने की उचित व्यवस्था करने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं।

परीक्षा केंद्रों में सतर्कता के निर्देश

उपजिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा के दौरान सतर्कता बरतते हुए सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। परीक्षा के दौरान फ्लाइंग स्क्वॉड और निरीक्षण दल नियमित रूप से केंद्रों की निगरानी करेंगे।

– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *