कालपी को जल्द मिलेगी रोडवेज बस स्टैंड की सौगात : विधायक की पहल, शासन से मंजूरी मिलते ही शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

कालपी (जालौन): ऐतिहासिक नगर कालपी के निवासियों और यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी की पहल पर कालपी में जल्द ही रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण होने जा रहा है। बस स्टैंड के लिए स्थान चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और शासन से मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास बनेगा बस स्टैंड
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि झांसी-कानपुर हाईवे पर स्थित ऐतिहासिक नगरी कालपी में बस स्टैंड की मांग लंबे समय से की जा रही थी। यात्रियों को बसों के रुकने के लिए उचित स्थान न होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
कई वर्षों से बस स्टैंड के लिए स्थान चयन में आ रही दिक्कतों के कारण यह योजना अधर में थी। लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव एस. वेंकटेश्वर से मुलाकात के दौरान विधायक ने इस समस्या को प्रमुखता से रखा। इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए शासन ने बस स्टैंड निर्माण की प्रक्रिया को गति देने का आश्वासन दिया।
इसके बाद राजस्व विभाग तथा नगर पालिका के संयुक्त निरीक्षण में यमुना नदी पुल के निकट महारानी लक्ष्मीबाई पार्क के पास खाली पड़ी जमीन को बस स्टैंड के लिए उपयुक्त पाया गया। इस स्थान को चयनित कर सहमति प्रदान कर दी गई है।
बस स्टैंड से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
बस स्टैंड बनने के बाद झांसी-कानपुर हाईवे से गुजरने वाली बसों के यात्रियों को न सिर्फ आरामदायक ठहराव मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी बस यात्रा के लिए सुव्यवस्थित केंद्र उपलब्ध हो सकेगा। इससे कालपी में यातायात व्यवस्था भी सुगम होगी।
विधायक का बयान
विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा, “यह बस स्टैंड कालपी की जनता के लिए बहुत बड़ी सौगात होगी। शासन से मंजूरी मिलने के तुरंत बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बस स्टैंड के बनने से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि नगर का व्यापार और पर्यटन भी प्रभावित होगा।”
स्थानीय जनता में उत्साह
बस स्टैंड निर्माण की खबर से स्थानीय नागरिकों में खुशी का माहौल है। नगर के व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए इसे नगर के विकास के लिए अहम कदम बताया है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क