कालपी: क्रिकेट टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेता टीम को किया गया सम्मानित

कालपी। रविवार को कालपी के वार्ड नंबर 23 अदल सराय में युवा शक्ति जिला अध्यक्ष पवन प्रजापति के नेतृत्व में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में आकाश प्रनामी (सीएससी कालपी) उपस्थित रहे। इस आयोजन में नगर के कई युवा खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
फाइनल मुकाबला रहा रोमांचक
टूर्नामेंट के तहत दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला आयोजित किया गया, जिसमें 10 से 16 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों को उनके आधार कार्ड के आधार पर प्रतिभाग की अनुमति दी गई। इस रोमांचक फाइनल में आसान दीवान ने तीन छक्कों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। विजेता टीम को ₹1100, एक शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल से युवाओं का उत्साहवर्धन
मुख्य अतिथि आकाश प्रनामी ने कहा किइ स प्रकार के टूर्नामेंट आयोजित करने से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने आयोजकों और खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का सुझाव दिया।
विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ी
विजेता टीम (कप्तान: अफजल हुसैन)
- जैद, अरसान दीवान, राहिद अहमद, सिमाल अहमद, मुजम्मिल, सदा अहमद, रजा अहमद, जिशान अहमद, अरशद अहमद, आयान।
उपविजेता टीम (कप्तान: कृष्ण यादव)
- वंश हिमांशु तामकर, यश यादव, आरुष शुक्ला, आर्यन त्रिपाठी, शरद तामकर, बसु, अंशुल निषाद, शिबू प्रजापति, कृष्ण यादव।
नगरवासियों और दर्शकों का समर्थन
इस आयोजन में बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और खेल के रोमांच का भरपूर आनंद लिया।
इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन ने नगर के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक किया और भविष्य में ऐसे और आयोजन कराने की प्रेरणा दी।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क