तहसील कालपी

जंगल में मिले दो शवों की मौत का रहस्य गहराया, पुलिस जांच में जुटी : अधजली लाश में हत्या व दूसरी लाश में आत्महत्या की आशंका, कुछ संदिग्धों पर नजर

कालपी (जालौन)। जोल्हूपुर के जंगल में रविवार को मिले दो अज्ञात शवों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शवों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एक शव के पास विषाक्त पदार्थ मिलने से आत्महत्या का शक है, जबकि दूसरी अधजली लाश मिलने से पुलिस इसे हत्या मानकर जांच कर रही है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को निशाने पर लिया है और पूछताछ शुरू कर दी है।

दो शव अलग-अलग स्थानों से मिले

रविवार को जोल्हूपुर-मदारीपुर रोड के किनारे जंगल में अलग-अलग स्थानों पर दो शव बरामद हुए थे। एक शव के पास जहर जैसा पदार्थ पड़ा मिला, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं, दूसरी लाश अधजली अवस्था में मिली, जिससे पुलिस इसे हत्या मान रही है।

पहचान के प्रयास तेज, अधजली लाश अहम सुराग

पुलिस ने अधजली लाश के पास मिले जींस और जूतों को सुराग बनाकर उसकी पहचान और हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने बताया कि अज्ञात शवों को पहचान के लिए 72 घंटे सुरक्षित रखा गया है। इस अवधि के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा और जांच की दिशा तय की जाएगी।

घुमंतू जाति से जुड़ा हो सकता है मृतक

पुलिस सूत्रों के अनुसार, अधजली लाश के बारे में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं। संभावना जताई जा रही है कि मृतक का संबंध घुमंतू जाति से हो सकता है। इस संदर्भ में पुलिस ने उस समुदाय के कुछ युवकों से पूछताछ की है। पुलिस को आशा है कि लाश के पास मिला जूता इस मामले की कड़ी साबित हो सकता है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर दोनों शवों की मौत की सही वजह का खुलासा होगा। तब तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से बच रही है।

संदेहियों पर नजर, जल्द हो सकता है खुलासा

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को निगरानी में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। यदि पुलिस का शक सही निकला, तो जल्द ही मामले का खुलासा हो सकता है। वहीं, अधजली लाश के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इसे प्राथमिकता से सुलझाने की कोशिश शुरू कर दी है।

-ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *