कालपी: ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ पुलिस का अभियान, छह वाहन जब्त

कालपी। नगर में ई-रिक्शा से जुड़ी अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस ने गुरुवार देर शाम विशेष अभियान चलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में तीन ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा गया और उनके वाहन कोतवाली में खड़ा करा दिए गए। इसी तरह कदौरा क्षेत्र में भी अभियान चलाकर तीन ई-रिक्शा चालकों को हिरासत में लिया गया।
मुन्ना फुलपावर चौराहे पर चला अभियान
कालपी नगर के मुन्ना फुलपावर चौराहे पर पुलिस टीम ने ई-रिक्शा चालकों की जांच की। इस दौरान पाया गया कि कई रिक्शा चालक बिना नंबर प्लेट के वाहन चला रहे थे, कुछ नाबालिग चालक रिक्शा चला रहे थे और कुछ शराब के नशे में वाहन चला रहे थे। ऐसी स्थिति को देखते हुए तीन ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा गया और उनके वाहनों को कोतवाली में जब्त कर लिया गया।
कदौरा में भी हुई कार्रवाई
इसी क्रम में कदौरा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह और थानाध्यक्ष प्रभात सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान तीन और ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा गया।
पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
अचानक हुई इस कार्यवाही से ई-रिक्शा चालकों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
इन पुलिस अधिकारियों की रही मौजूदगी
इस अभियान में उपनिरीक्षक अंकित चौरसिया, रणधीर सिंह, बृजनंदन सिंह, विशाल भड़ाना समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क