आत्महत्या के लिए उकसाने पर पत्नी समेत तीन ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कालपी (जालौन)। बीते डेढ़ माह पूर्व कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रेन से कटकर हुई युवक की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़ित पक्ष ने मृतक की पत्नी सहित तीन ससुरालीजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
30 दिसंबर को हुई थी युवक की मौत
घटना 30 दिसंबर 2024 की है, जब जोल्हूपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की पहचान अर्जुन सिंह, निवासी ग्राम कुरारा, जनपद हमीरपुर के रूप में हुई थी। प्रारंभ में इसे एक सामान्य हादसा माना जा रहा था। हालांकि, अब इस मामले में मृतक के रिश्तेदारों ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया है।
वादी ने लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में वादी विशाल पुत्र दुर्गा, निवासी ग्राम बागी थाना कदौरा, ने कालपी कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि अर्जुन की पत्नी और ससुरालीजन लगातार उसका उत्पीड़न करते थे। आए दिन होने वाले उत्पीड़न से परेशान होकर अर्जुन ने 30 दिसंबर को जोल्हूपुर मोड़ रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। वादी का आरोप है कि ससुरालीजनों की प्रताड़ना ही अर्जुन की मौत का कारण बनी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के दिन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की थी और प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। ताजा शिकायत मिलने पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और तीन ससुरालीजनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।
— ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क