कालपी में हिंदूवादी नेता के भाई को बाईक से टक्कर मारकर किया गया घायल : पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या के प्रयास का दर्ज किया मुकदमा
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी नीलाभ शुक्ला पर पहले भी हो चुका है हमला

कालपी (जालौन)। नगर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसमें हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय पदाधिकारी नीलाभ शुक्ला और उनके भाई को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हमले में उनके भाई शैलाभ शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कई दिन चली पूछताछ और छानबीन के बाद अब इस मामले में अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
हाईवे पर पेट्रोल पंप के पास हुई थी वारदात
घटना 3 मार्च की बताई जा रही है, जब मनीगंज मोहल्ला निवासी नीलाभ शुक्ला अपने भाई शैलाभ शुक्ला के साथ स्कूटी पर सवार होकर हाईवे स्थित पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात बाइक सवार ने तेज रफ्तार में जानबूझकर उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे दोनों भाई सड़क पर गिर गए। दुर्घटना में शैलाभ शुक्ला को गंभीर चोटें आईं, और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनके पैर का घुटना टूटा पाया गया।
पूर्व में भी हो चुका है हमला, लगातार मिल रही धमकियां
पीड़ित नीलाभ शुक्ला का कहना है कि वह हिंदूवादी संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिससे कई लोग उनसे रंजिश रखते हैं। उनके अनुसार, पूर्व में भी उन पर हमला हो चुका है, जिसमें उन्हें चोटें आई थीं। अब उनके भाई को जानबूझकर टक्कर मारी गई, जिससे उन्हें आशंका है कि कोई उनकी जान के पीछे पड़ा है।
हत्या की कोशिश की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
लगातार पुलिस को शिकायती पत्र देने के बाद रविवार को कोतवाली पुलिस ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109-B के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जांच शुरू, साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई: कोतवाल
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
नगर में फैली चर्चा, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
इस घटना के बाद नगर में चर्चा का माहौल है और आमजन में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। संगठनों से जुड़े लोग इसे सुनियोजित हमला बता रहे हैं और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
– ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क