गहोई समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न, समाज की एकजुटता पर दिया गया जोर

कालपी। नगर के गणेशगंज स्थित गहोई धर्मशाला में रविवार को गहोई समाज का भव्य होली मिलन एवं अभिनंदन समारोह संपन्न हुआ। इस आयोजन में समाज की एकता और मजबूती पर जोर देते हुए सभी को संगठित रहने का आह्वान किया गया। साथ ही, सुप्रसिद्ध कवि रसकेन्द्र को भी श्रद्धापूर्वक याद किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गहोई समाज उरई के अध्यक्ष भूपेंद्र कंथरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि कालपी गहोई समाज हमेशा अग्रणी स्थान पर रहा है और हर वर्ष इस प्रकार के आयोजन समाज की एकता को और मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा, “आज के इस भव्य आयोजन से मैं अभिभूत हूं। समाज के लोग इसी तरह संगठित होकर प्रगति की ओर बढ़ें।”
संगठन और मेल-मिलाप पर दिया गया जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गहोई समाचार पत्रिका के प्रधान संपादक चिरगांव झांसी एवं नीरज तीतविलासी, संचालक – घर जोड़े एक प्रयास ग्रुप, झांसी ने समाज में संगठन और आपसी मेलजोल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज की मजबूती आपसी भाईचारे और सहयोग से ही संभव है।
समाज को मिली विशेष सौगात
समारोह में समाज के अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने आए हुए अतिथियों और समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देवी शरण गुप्ता द्वारा अपनी माता-पिता की पुण्य स्मृति में समाज को डेड बॉडी फ्रीजर प्रदान किया गया, जिसे समाज के हित में एक महत्वपूर्ण योगदान बताया गया। इस नेक पहल के लिए उन्हें समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और अतिथियों का सम्मान
समारोह का शुभारंभ गणेश पूजन से हुआ, जिसके बाद अतिथियों का स्वागत किया गया। समाज के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। दिव्या गुप्ता द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों को खूब सराहा गया।
समाज के वरिष्ठजनों एवं विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समाज के प्रतिष्ठित सदस्य जानकीदास गुप्ता, शंकर बर्दिया, दिनेश रूसिया, श्याम गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, प्रेम कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश निगोतिया, राजकुमार गुप्ता, संजय सुहाने, विनय बड़ेरिया, सौरभ गुप्ता, देवी शरण गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अतुल गुप्ता, राकेश निगोतिया, जयप्रकाश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, अनिल गुप्ता, भारत भूषण, सुदामा लाल, श्याम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
समारोह का सफल संचालन
कार्यक्रम का संचालन श्याम सुहाने द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने कुशल संचालन से पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।
समारोह के दौरान समाज के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं और समाज की उन्नति के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क