प्राचीन दुर्गा मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा के साथ भक्तिमय माहौल

कालपी (जालौन): हाईवे रोड स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 18 मार्च को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी द्वारा कराया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास के रूप में प्रसिद्ध संत गौरव कृष्ण शुक्ला अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा का प्रवचन करेंगे।
भव्य कलश यात्रा निकली
मंगलवार दोपहर करीब दो बजे मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए। कलश यात्रा में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर नृत्य करते हुए बैंड-बाजों के साथ उत्साहपूर्वक चल रहे थे। यात्रा हाईवे मार्ग से होते हुए यमुना नदी के पीला घाट पहुंची, जहां भक्तजनों ने विधि-विधान के साथ पवित्र यमुना जल का कलश में भरकर पुनः मंदिर में वापसी की।
कलश यात्रा में विशेष रूप से कथा व्यास गौरव कृष्ण शुक्ला के साथ-साथ परीक्षित सुशीला देवी, पत्नी श्री सोवरन निषाद भी मौजूद रहीं, जिन्होंने भक्तों के साथ श्रद्धा पूर्वक कलश यात्रा में भाग लिया।
कृष्ण लीलाओं का सुंदर वर्णन
कलश यात्रा के समापन के पश्चात मंदिर प्रांगण में कथा व्यास गौरव कृष्ण शुक्ला ने भक्तजनों को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का सुंदर और भावपूर्ण वर्णन सुनाया। उनकी वाणी से कथा सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
कलश यात्रा में उपस्थित गणमान्यजन
कलश यात्रा एवं कथा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मीनारायण मंदिर के महंत एवं महामंडलेश्वर रामकरणदास महाराज, कुन्नू महाराज, पप्पू मिश्रा, प्रकाश नारायण दुबे, धर्म सिंह यादव, राजू पाठक, छेदा सिंह, शिवपाल सिंह, राजेंद्र पाल, अवधेश सिंह, सुनील पटवा (सभासद), प्रेम पाल, जानू महाराज, हरीकृष्ण शुक्ला, बाबा, दीपू द्विवेदी, राना जी सहित भारी संख्या में भक्तजनों ने भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।
आयोजन का कार्यक्रम
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 18 मार्च से 24 मार्च तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें श्रद्धालुओं को कृष्ण लीलाओं सहित अन्य धार्मिक प्रसंगों का रसपान कराया जाएगा।
मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने समस्त श्रद्धालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा श्रवण करने का आग्रह किया है।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क