कालपी: अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 7 ओवरलोड ट्रक सीज : रात में संयुक्त टीम ने चलाया अभियान, खनन माफियाओं में हड़कंप

कालपी (जालौन)। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय के निर्देश पर एसडीएम सुशील कुमार सिंह और सीओ अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार रात अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। आटा-सुरैहती मार्ग और जोल्हूपुर मोड़ हाइवे रोड पर की गई चेकिंग में बिना खनिज प्रपत्रों के 7 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए। सभी ट्रकों को गल्ला मंडी कालपी परिसर में सीज कर पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कराया गया।
रात में चला अभियान
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5/6 फरवरी की रात एसडीएम सुशील कुमार सिंह और सीओ अवधेश कुमार सिंह थाना पुलिस की टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। जब वे जोल्हूपुर मोड़ की ओर पहुंचे, तो उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह की टीम ने अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान 7 ट्रक बिना खनिज दस्तावेजों के मौरम लादकर जाते हुए पकड़े गए।
टीम में अधिकारियों की मौजूदगी
चेकिंग अभियान में एसडीएम सुशील कुमार सिंह, सीओ अवधेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार तारा शुक्ला, खनिज अधिकारी जीपी दत्ता और थाना पुलिस के जवान शामिल थे। पकड़े गए सभी ट्रकों को सीज कर गल्ला मंडी कालपी परिसर में खड़ा कराया गया।
चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप
जैसे ही क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ अभियान की खबर फैली, वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कई चालक अपने ट्रकों को रास्ते में ही छोड़कर भाग खड़े हुए। अभियान के दौरान पुलिस की सख्ती देखते हुए कोई भी चालक मौके पर अपना बचाव नहीं कर पाया।
एसडीएम सुशील कुमार सिंह ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। खनिज माफियाओं पर सख्त नजर रखी जा रही है, और किसी भी हाल में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
खनिज माफियाओं पर नजर
खनिज अधिकारी जीपी दत्ता ने कहा कि जिले में अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। पकड़े गए सभी वाहनों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क