तहसील कालपी

प्रदर्शनी में फ्री आइसक्रीम मांगने पर बवाल, सभासद के भाई से मारपीट : एक आरोपी हिरासत में, मुकदमा दर्ज

कालपी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मकर संक्रांति मेले में फ्री में आइसक्रीम देने से मना करने पर दबंग युवकों ने मेला संचालक के सभासद भाई के साथ मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को मौके से हिरासत में लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की।

आइसक्रीम पंडाल में शुरू हुआ विवाद

नगर के एमएसवी इंटर कॉलेज मैदान में चल रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मकर संक्रांति मेले में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके बावजूद विवाद की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
बुधवार की रात करीब 9:30 बजे, टंकी मोहल्ला, रामगंज कालपी निवासी अनस पुत्र डॉ. अवरार अपने 2-3 साथियों के साथ मेले में लगे आइसक्रीम पंडाल पर पहुंचा और फ्री में आइसक्रीम की मांग की।

सभासद ने फ्री आइसक्रीम देने से किया इनकार

पंडाल पर मौजूद अमरीश अग्रवाल, जो नगर पालिका परिषद के सभासद और मेला संचालक के भाई हैं, ने फ्री में आइसक्रीम देने से मना किया। इस पर अनस और उसके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए अमरीश के साथ मारपीट शुरू कर दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोचा

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अनस को हिरासत में लेकर कोतवाली कालपी ले गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने बताया कि प्रदर्शनी ठेकेदार अमित अग्रवाल पुत्र स्व. जय प्रकाश अग्रवाल निवासी मनीगंज की तहरीर पर आरोपी अनस के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

बार-बार हो रही घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों ने मेले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि मेले में शांति और सौहार्द बना रहे।

सीओ कालपी अवधेश सिंह का कहना है कि अतिरिक्त फोर्स लगाया जाएगा

-ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *