कालपी: शांति समिति की बैठक संपन्न, त्योहारों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील

कालपी (जालौन)। आगामी त्योहारों अलविदा नमाज, ईद, नवरात्रि और राम नवमी को देखते हुए बुधवार को कोतवाली परिसर स्थित अतिथि गृह में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने की, जबकि पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी व नगर के गणमान्य नागरिक बैठक में शामिल हुए। बैठक में त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक में उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी या अफवाह फैलाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, वीडियो या अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी समुदायों से आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन पूरी सतर्कता बरतेगा और किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
त्योहारों के दौरान बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश
पुलिस क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमहंस तिवारी ने कहा कि त्योहार सभी समुदायों के लिए हर्षोल्लास का समय होता है, इसलिए इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाना चाहिए। उन्होंने दोनों समुदायों के लोगों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाएं और किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसाने वाली गतिविधियों से बचें।
इसके अलावा, त्योहारों के दौरान बिजली, पानी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए। खासतौर पर ईद और नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने कहा कि नगर में प्रतिबंधित जानवरों की बिक्री और मीट की खुलेआम बिक्री पर रोक रहेगी। साथ ही, मंदिरों और मस्जिदों के आसपास विशेष रूप से सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में नगर के गणमान्य नागरिकों की भागीदारी
शांति समिति की इस बैठक में नगर के कई प्रमुख लोग और विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे शांति और सद्भावना बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नगर पालिका के ईओ अवनीश कुमार शुक्ला, क्राइम इंस्पेक्टर मुहम्मद अशरफ, उपखंड अधिकारी आदर्शराज, पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, शिव बालक सिंह यादव, राजू पाठक, राम कुमार तिवारी, ऋषभ देव महाराज, राजेंद्र द्विवेदी, नीलाभ शुक्ला, नमन अग्रवाल, भारत सिंह यादव, राकेश पुरवार, जय खत्री, कन्हैया मिश्रा, जावेद खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।
प्रशासन ने दिया आश्वासन, सुरक्षा रहेगी कड़ी
बैठक के अंत में प्रशासन ने सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी।
ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क