तहसील कालपी

रामनवमी पर कालपी में निकली भव्य श्रीराम शोभायात्रा

हजारों रामभक्तों ने लिया उत्साहपूर्वक हिस्सा, जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

वर्षों पुरानी परंपरा को किया गया कायम

चैत्र नवरात्रि की नवमी को नगर कालपी में वर्षो पुरानी परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी दिव्य एवं भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराम दरबार की झांकियों, केसरिया पताकाओं और ढोल-नगाड़ों की धुन पर झूमते श्रद्धालुओं ने पूरे नगर को राममय बना दिया।


विधायकों और संतों की गरिमामयी उपस्थिति

शोभायात्रा का शुभारंभ रामजानकी मंदिर से हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक डॉ. अरुण मेहरोत्रा, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह जादौन समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। पाहुलाल देवालय में शोभायात्रा का समापन हुआ जहाँ झांकियों का पूजन एवं आरती कर भव्य विदाई दी गई।


झांकियों और DJ की धुन बनीं आकर्षण का केंद्र

शोभायात्रा में राम दरबार सहित विभिन्न विद्यालयों की झांकियां, डीजे की धुन, ढोल-नगाड़े और जय श्रीराम के नारों ने श्रद्धालुओं में ऊर्जा भर दी। युवा वर्ग पूरे जोश में झूमता नजर आया। नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा एवं जलपान की व्यवस्था कर यात्रियों का स्वागत किया।


सेवा भाव में जुटे सामाजिक संगठन और व्यापारी

शोभायात्रा के दौरान परशुराम सेना, न्यू लोक कल्याण समिति, घुमंतू हसंतू क्लब तथा स्थानीय व्यापारी और समाजसेवी संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार और पेयजल की व्यवस्था कर सराहनीय सेवा कार्य किया।


पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्वयं किया नगर भ्रमण

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। शोभायात्रा के शांतिपूर्ण संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने स्वयं नगर का भ्रमण कर पुलिस अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया।


हर चौराहे पर तैनात रही पुलिस, चाक-चौबंद रहा सुरक्षा तंत्र

नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी, उपनिरीक्षक मुहम्मद अशरफ, राजेश कुमार, विवेक मिश्रा, अंकित चौरसिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल हर मार्ग पर तैनात रहा।


ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *